(अयोध्या)वक्फ़ संशोधन विधेयक असंवैधानिक व भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का अंग : अशोक

  • 04-Apr-25 12:00 AM

अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस )। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने संसद में सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ़़ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए इससे भाजपा और आरएसएस के अल्पसंख्यक विरोधी सांप्रदायिक राजनीति: का अंग बताया तथा सभी विपक्षी दलों एवं लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष शक्तियों से इसके ख़लिफ़ एकजुट होने की अपील की है पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कार्यकर्ता बैठक को कैंप कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलुगू देशम पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड लोकदल सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष दल होने का दावा करने वाले राजनैतिक दलों ने इस संविधान विरोधी सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने वाले बिल का विरोध करने के बजाए समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यदि यह बिल क़ानून का स्वरूप ले लेता है तो इससे न केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश के संविधान और उसके बुनियादी ढांचे पर भी कुठाराघात होगा साथ ही साथ समाज में विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में सरकारी के प्रति अविश्वास और आक्रोश भी बढ़ेगा और सामाजिक तानेबाने को प्रभावित करेगा इसलिए सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक एकता को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि सभी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक दल एवं संगठन इस संवैधानिक विरोधी सांप्रदायिक के भेदभाव पूर्ण विधेयक के ख़लिफ़ एक जुट होकर किसान आन्दोलन की तरह सरकार पर इस विधेयक को वापस लेने का दबाव बना है जिससे की संवैधानिक की मूल भावना की रक्षा हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment