(अयोध्या)वक्फ कब्रिस्तान ताड़ की तकिया की 40 सदस्यीय कमेटी का हुआ नवीनीकरण

  • 09-Oct-25 12:00 AM

अयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस ) वक्फ कब्रिस्तान ताड़ की तकिया की 40 सदस्यीय कमेटी का पुन: नवीनीकरण हो गया है। मोहम्मद आजम कादरी मुतवल्ली / कोआर्डिनेटर ने बताया कि जहाँ एक ओर वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वक्फ का संशोधन कानून लागू करने तथा समस्त वक्फ के अवकाफ को 05 दिसम्बर 2025 की अन्तिम तिथि तक उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु समस्त वक्फ के मुतवल्लियों को निर्देशित किया है, वही उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा भी पूर्व से पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों के प्रस्तुत किये गये नवीनीकरण प्रपत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करके नवीनीकरण करना शुरू कर दिया है। जिसमें शहर के बीचों बीच जनपद अयोध्या में जनाना अस्पताल के बगल वर्षों से कायम वक्फ कब्रिस्तान ताड़ की तकिया की 40 सदस्यीय कमेटी का पुन: नवीनीकरण किये जाने हेतु मुतवल्ली/ सचिव मोहम्मद आरिफ द्वारा उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में नवीनीकरण किये जाने वास्ते प्रस्तुत किया था। जिसके प्रपत्रों को सही पाते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा उक्त वक्फ कब्रिस्तान ताड़ की तकिया की देख-रेख करने हेतु पुन: उसी प्रबन्धकमेटी को मंजूर करते हुए अगले तीन साल के कार्यकाल तक के लिए नवीनीकरण करके ओ0एम0 जारी कर दिया है। कमेटी के अध्यक्ष मो0 कसीम ने उक्त 40 सदस्यीय कमेटी से निवेदन किया है कि पूर्व की भाँति उक्त कब्रिस्तान की कमेटी वक्फ की मिल्कियत को बचाने में पूरी ईमानदारी से कार्य करती रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment