(अयोध्या)वक्फ संशोधन बिल देश के संविधान पर प्रहार : दयानन्द शुक्ला
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
रूदौली-अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस )। संसद में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल भारत के संवैधानिक ढांचे पर करारा प्रहार है।आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने भाजपा सरकार द्वारा संसद में पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की संविधान प्रदत्त मूल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश करार देते हुए कहा कि भाजपा और उसके आनुषांगिक संगठनों ने लगातार अल्प संख्यक समुदाय और वक्फ बोर्ड के विषय में भ्रामक बातें फैलाई है।श्री शुक्ला ने कहा कि संसद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने स्पष्ट कर दिया है कांग्रेस समाज में दूरियां फैलाने वाली नफरत और झूठ फैलाने वाले हर कानून का जोरदार विरोध करती है।संसद और देश चलाने के लिए हमारे पास भारतीय संविधान का मूल मंत्र है।उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा जो कि सबको समानता का अधिकार देता है।गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर गठित जे पी सी की रिपोर्ट से कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सुझावों को सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा ने हटा दिया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...