(अयोध्या)वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-जूनियर में पलाश सदन व सीनियर में गुलमोहर सदन हुआ विजयीअयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस ) गुरूवार को यश प्रांगण में एक बार पुन: सभी बच्चों ने अपनी वाणी को हथियार बनाते हुए अपने विचारों को एक दूसरे के साथ साझा कर अपनी बाद- विवाद प्रतियोगिता को बहुत ही रोचक ढंग से विद्यालय मंच के माध्यम से सभी के समक्ष साझा किया। विद्यालय की बुद्धिमान विद्यार्थियों की वह तर्क शक्ति और आत्मविश्वास को औपचारिकता के साथ अपने विषय से जोड़ते हुए अपनी जानकारी को साझा किया यह वाद-विवाद प्रतियोगिता हमें सक्रिय रूप से सोचने समझने और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करती है साथ ही साथ हमें हमारी तर्कशक्ति को और भी सुधारातमक निर्णय शक्ति को विकसित करता है जिससे हमारा अपने विश्वास और भी बढ़ता है हम यह भी कह सकते हैं कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में आलोचनात्मक सोच के विकास के साथ-साथ उसे विषय पर अपनी प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति भी देने का सुअवसर मिलता है। वाद विवाद या बहस किसी विषय पर चर्चा की एक औपचारिक विधि है। वाद-विवाद में दो परस्पर विपरीत विचारों के समर्थक अपना- अपना तर्क रखते हैं और दूसरे के कथनो का खंडन करने का प्रयत्न करते है। वाद-विवाद सार्वजनिक बैठको में हो सकता है शैक्षणिक संस्थानों मे हो सकता है :विदयालयी सभाओं मे हो सकता है यह बहुत ही प्राचीन विधि है इसे शास्त्रार्थ भी कहते है इससे विद्यार्थियों मे तार्किकता का विकास होता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हमारे विद्यालय मे हर वर्ष (2025-26) भांति इस वर्ष भी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उदघोषक के रूप में विद्यालय की छात्रा गौरी उपाध्याय, राजगौड और अंशिका पांडे ने उद्घोषणा समूह प्रभारी संदीपा शुक्ला मैम के संरक्षण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में जूनियर संवर्ग का शीर्षक- पुस्तके हमारी मित्र तथा सीनियर संवर्ग का शीर्षक-एक राष्ट्र एक चुनाव रहा। निर्णायक मंडल के रूप में आशा भगवान बक्स पी. जी. कॉलेज से राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डा. सी. पी. सोनी, वाईपीआईटीआई से जितेंद्र कुमारएवं विद्यालय से इन्वेंटरी इंचार्ज राम मूरत मौर्य Óउपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी सदन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी जानकारियों को पक्ष तथा विपक्ष दोनों तर्क में साझा किया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता त्रिपाठी व सीनियर कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र वैश्य व जूनियर कोऑर्डिनेटर प्रसून श्रीवास्तव और प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू श्रीवास्तव मैम के साथ विद्यालय प्रांगण में सभी शिक्षक व सहायक वर्ग भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जूनियर संवर्ग में पलाश सदन व सीनियर संवर्ग में गुलमोहर सदन विजयी हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...