(अयोध्या)वृहद पौधरोपण अभियान में रोपे गए 300 पौधे

  • 28-Sep-25 12:00 AM

-कार्यकर्ताओं को मिली संरक्षण की जिम्मेदारीअयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के झबरा अमानीगंज स्थित संत बाबा भीखा दास उपवन में रविवार को वृहद पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने की, जिसमें डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर करीब 300 पौधे रोपे गए। नीम, पीपल, बरगद, पाकड़ जैसी छायादार व दीर्घजीवी प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता दी गई। पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों को सौंपी गई।पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और आने वाली पीढिय़ों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे संत-महात्माओं ने आश्रमों और उपवनों में हरियाली को जीवंत रखा, उसी परंपरा को हमें आगे बढ़ाना है। एक-एक पौधा जीव का प्रतीक है, इसके संरक्षण से ही जीवन और पर्यावरण का संतुलन कायम रहेगा, उन्होंने कहा।वहीं, मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान धरती के तापमान को नियंत्रित करने और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पौधों की सुरक्षा को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें। सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उसे बड़ा करना ही असली सेवा है, उन्होंने कहा पौधरोपण कार्यक्रम में पवन सिंह, शीतला प्रसाद वाजपेई, राजेश सिंह, शम्भू सिंह, विजय कुमार उपाध्याय, समरजीत सिंह, राकेश सिंह, विन्देश्वरी सिंह, सुबेदार सिंह, दीपक सिंह, रामप्रगट रावत, गंगादीन रावत, सियाराम रावत, वंशीधर शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment