(अयोध्या)वैष्णो देवी झांकी का सांसद आज करेंगे उद्घाटन

  • 14-Oct-23 12:00 AM

अयोध्या,14 अक्टूबर (आरएनएस)। राम जानकी मंदिर फतेहगंज में इस बार शारदीय नवरात्र पर माता वैष्णो देवी की झांकी सजाई जा रही है । 15 अक्टूबर को सांसद लल्लू सिंह द्वारा झांकी का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन शाम 6:00 बजे होगा । नवयुवक क्रांतिकारी संघ के तत्वाधान में होने वाले दुर्गा पूजा का 51वा वर्ष है। माता वैष्णो देवी के साथ शिवखोड़ी, काल भैरव, राम दरबार, महिषासुर मर्दिनी झांकी के साथ विशालकाय शिवलिंग,पहाड़ व झरने भी बनाए जा रहे हैं । झांकी का दर्शन शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होगा । दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, संरक्षक नीरज सिंघल, जुगल किशोर, उपाध्यक्ष नीलकमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रहरी महामंत्री अभय रावत,मनीष अग्रहरि, राजेश यादव, सुरेश सोनकर,उज्जवल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,आशीष गौर, अमन अग्रवाल, नमन अग्रवाल,राजवीर, विक्की कसौधन, चन्दन अग्रवाल, आदित्य, पुलकित, शिवांश अग्रहरि सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment