(अयोध्या)शहीद अशफाक उल्ला खां की वितरित की फोटो

  • 29-Oct-23 12:00 AM

-इतिहास बनाने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है : सूर्यकांत पाण्डेयअयोध्या 29 अक्टूबर (आरएनएस)। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का फोटो वितरित किया। उन्होंने दुकानदारों, मजदूरों, युवाओं को फोटो देते हुए कहा कि बीस साल पहले विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर क्रांतिकारी शहीदों की तस्वीरें लगाईं जाती थी। अब यह परम्परा समाप्त हो गई है। उन्होंने क्रांतिकारियों की तस्वीरों को गायब होने को बाजारवादियों की साजि़श बताया। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम के की शहादत को भुलाने के लिए जानबूझकर किया गया षड्यंत्र है। इसी का फायदा उठाकर कर कुछ अंग्रेजपरस्त ताकतें स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में खुद को शामिल करवाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि इतिहास लिखाने से नहीं होता बल्कि इतिहास बनाने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है। श्री पाण्डेय ने बताया कि अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान रजत जयंती समारोह का आयोजन कर रहा है। इसी सिलसिले में प्रत्येक सप्ताह 19 दिसंबर तक विभिन्न प्रकार का आयोजन करके क्रांतिकारी आंदोलन के संबंध में नयी पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment