(अयोध्या)शहीद भगत सिंह को जन्मदिवस पर किया गया नमन
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) शहीदे आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस पर वामदलों के नेताओं ने नगर निगम स्थित भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी और भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद ने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद से लड़कर देश को आजाद कराया था, उसी आजादी के आन्दोलन और उसके नेताओं की सोच ने भारत के संविधान का निर्माण किया जिसमें हर भारतवासी को बराबरी व वोट देने का अधिकार मिला। आज देश की मोदी सरकार ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। देश की आजादी और संप्रभुता को खतरे में डाल दिया है। मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिए नागरिकों से वोट का अधिकार भी छीन लेना चाहती है। नेताओं ने आगे कहा कि देश का युवा भयानक बेरोजगारी और सरकार की तानाशाही के चलते सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने को मजबूर है। लद्दाख में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जो लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर शांतिपूर्ण ढंग से अनशन कर रहे थे, को देशद्रोह की धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। आज देश में युवा पेपर लीक, परीक्षा में धांधली व रोजगार के लिए विभिन्न राज्यों में आन्दोलन कर रहे हैं। सरकार युवाओं की मांग को अनसुना करते हुए दमन का रास्ता अख्तियार कर रही है और सरकार से सवाल करने वाली हर आवाज़ को दबा रही है। नेताओं ने कहा कि आज भगतसिंह के विचार पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हो गये हैं। आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं के विचारों से प्रेरणा लेकर बदलाव के लिए चल रहे संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, मोहम्मद आरिफ, ऋषि ओम पाण्डेय, विकास पाण्डेय, मनीष पांडेय, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...