(अयोध्या)शिक्षकों को दिया गया स्वच्छता पर प्रशिक्षण
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-एडी बेसिक कार्यालय सभागार में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजनअयोध्या 23 अक्टूबर (आरएनएस)। रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत ए0 डी0 बेसिक कार्यालय सभागार में एक दिवसीय स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारा चिन्हित 52 विद्यालयों के 52 शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा पर प्रशिक्षित किया गया।डिस्ट्रिक्ट लीड रंजीत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति कैसे व्यवहार में परिवर्तन किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा स्वच्छता किट का प्रदर्शन भी कराया गया। स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों मैं स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने विद्यालयों में सप्ताह में 1 दिन बच्चों के बीच स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, आस-पड़ोस की स्वच्छता, घर में स्वच्छता, बीमारी के दौरान स्वच्छता, स्कूल में स्वच्छता की जानकारी प्रदान की जाएगी। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल अवस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इस सत्र में जनपद के 100 विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा का कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त पीएम श्री विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। संस्था द्वारा चयनित 100 विद्यालयों के 200 शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण अर्थात् 200 शिक्षकों को 4 बैच में स्वच्छता एवं हाइजीन विषय पर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत गिरिजा शंकर पांडे जिला समन्वयक निर्माण अयोध्या द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस प्रशिक्षण में संस्था के स्कूल कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप, मुकुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...