(अयोध्या)शूटिंग टीम का चयन ट्रायल संपन्न

  • 26-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के अरुणिमा सिन्हा स्टूडेंट एमिनिटी सेंटर में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आवासीय परिसर की शूटिंग महिला एवं पुरुष टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। ट्रायल में रायफल एवं पिस्टल इवेंट में खिलाडिय़ों ने अपनी खेल कौशल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए टारगेट पर निशाना साधा। ट्रायल में पुरुष एवं महिला वर्ग में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ.अनुराग पाण्डेय ने कोच उत्तम सिंह की उपस्थिति में ट्रॉयल को सम्पन्न कराया। इस अवसर पर आनन्द मौर्या, महेंद्र शुक्ला, नागेंद्र यादव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment