(अयोध्या)शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या पुलिस का शानदार प्रदर्शन

  • 24-Sep-25 12:00 AM

-जीत की बदौलत उप निरीक्षक अजीत पासवान को बनाया गया लखनऊ जोन पुलिस टीम का प्रशिक्षकअयोध्या 24 सितंबर (आरएनएस)। लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या पुलिस से शामिल टीम के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर कई मेडल अपने नाम किए है। जनपद सीतापुर में आयोजित पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 50वीं अंतरजनपदीय लखनऊ जोन शूंटिंग,स्पोट्र्स राइफल रिवाल्वर पिस्टल शूटिंग एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता 2025 जो फायरिंग रेंज 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक संपन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के समस्त जिलो के लोगों ने प्रतिभाग किया । जिसमें अयोध्या जनपद से पांच खिलाडी उ0नि0 अजीत पासवान के नेतृत्व में प्रतिभाग हेतु सम्मिलित हुए। जिसमें जनपद अयोध्या ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 8 मेडल अर्जित किये प्रदर्शन के आधार पर लखनऊ जोन टीम हेतु अयोध्या से कुल चार खिलाडिय़ों का चयन किया गया जिसमें उ0नि0 अजीत पासवान को जोंन टीम का प्रशिक्षक/खिलाडी नियुक्त किया गया। अयोध्या पुलिस की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment