(अयोध्या)श्री राम दर्शन कैंप का हुआ उद्घाटन

  • 26-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। शुक्रवार को शिव नारायण फोर्स अयोध्या में श्री राम दर्शन कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि हंस दास महाराज के ें द्वारा हुआ। इस अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर दर्शन पाण्डेय और कंपनी के एरिया सर्विस मैनेजर अनिकेत श्रीवास्तव कैंप के बारे में जानकारी दी की इसमें कस्टमर को कंपनी के कुशल कारीगरों द्वारा 24 घंटे सुविधा मिलेगी इस अवसर पर शिव नारायण फोर्स के डायरेक्टर राज कुमार यादव एवं राजदेव यादव ने अवगत कराया की शिव नारायण मोटर्स जिसमे की स्कूल बस,यात्री बस, एंबुलेंस सभी प्रकार की गाडिय़ों की सेल्स व सर्विस की सुविधा देने की प्रतिबद्ध है नई फोर्स मोटर गाडिय़ों की खरीद पर 1.5 लाख से 6 लाख तक की जीएसटी बचत आज ही नजदीकी फोर्स डीलर से संपर्क करें और पाएं अपने स्कूल बस और यात्री गाडिय़ों पर जीएसटी छूट का लाभ पाए इस अवसर पर सेल्स प्रबंधक राज देव यादव, टीम लीडर विजय बहादुर सिंह एवं महेश चंद्रा कार्यशाला प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव स्टोर मैनेजर दिनेश सुपरवाइजर सत्यम मिश्रा सी आर एम सृष्टि यादव व सभी वर्कशॉप के कार्यकर्ता प्रदीप,राजकुमार, संत कुमार, मोहित, देवेश, सचिन सेवा देने में मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment