(अयोध्या)सड़क किनारे मिला युवक का शव
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस )। वृहस्पतिवार की सुबह रौनाही थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय के निकट सड़क के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ । इसकी पहचान शेखपुर जाफर निवासी सानू उर्फ मुफीद पुत्र मोहम्मद अमीन उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई और अटकलों का बाजार गरम हो गया। सोहावल चौराहा से सुचित्तागंज बाजार जाने वाली सड़क पर रजिस्ट्री आफिस से कुछ कदम की दूरी पर एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान सानू उर्फ मुफीद पुत्र मोहम्मद अमीन उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी शेखपुर जाफर, थाना रौनाही के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था। परिवार से अलग रहकर सोहावल चौराहे के पास एक कमरे में रहता था। पेंटिंग का काम करता था।मृतक का अपनी पत्नी से कुछ समय पहले तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे अपने माता के परिवार के साथ पैतृक घर शेखपुर जाफर में रहते हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...