(अयोध्या)सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-घायल युवक का चिकित्सालय में चल रहा इलाजसोहावल-अयोध्या 23 अक्टूबर (आरएनएस)।रौनाही थाना क्षेत्र के एन एच 27 राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा रौनाही के निकट सफीपुर के पास बाइक द्वारा लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजा। वहाँ इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। एक घायल युवक का इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि एक बाइक पर राजेश निवासी केशवपुर थाना सतरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार रोहित कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद पता उपरोक्त दोनों युवक मेरठ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे।अज्ञात वाहन की चपेट में दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना मिलने पर दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने राजेश उम्र लगभग 22 वर्ष को मृतक घोषित कर दिया।जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...