(अयोध्या)सभासद पति से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 26 अक्टूबर (आरएनएस)। रौनाही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ दबंगों ने मारपीट किया।मारपीट में गहरी चोट आने के कारण चोटहिल को एक निजी चिकित्सक यहाँ भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। चोटहिल के भाई ने थाने पर तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। रौनाही थाने में दी गयी तहरीर में थाना क्षेत्र के कतरौली निवासी अनुज वर्मा पुत्र राम जस वर्मा ने आरोप लगाया है कि उनका भाई अजय कुमार वर्मा पुत्र जगजीवन वर्मा के साथ 24 अक्टूबर की रात साढ़े नौ बजे रजिस्ट्री आफिस के पास सोहावल गांव निवासी नितेश सिंह पुत्र मुकेश सिंह व सिद्धार्थ सिंह उर्फ बाबू पुत्र अज्ञात ने अपने 5 नाम पता अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया। जिसमें उनको गहरी चोट आई है और लोगों के पहुँचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से फरार हो गये। प्रार्थी ने बताया कि गम्भीर हालत में उनका इलाज एक निजी चिकित्सक यहाँ चल रहा है उन्होंने आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ओ0पी0 राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...