(अयोध्या)सभी विकास खण्डों में तैयार होगी स्काउट गाइड बैंड टीम

  • 01-Oct-24 12:00 AM

-ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला का हुआ आयोजनअयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस)। बेसिक विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संकुल स्तर पर नोडल शिक्षक बनाए जाएंगे तथा सभी विकासखण्डों में स्काउट गाइड की टीम स्कूल बैण्ड से सुसज्जित होगी । उक्त निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने एक दिवसीय ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला के समापन अवसर पर व्यक्त किये। शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए जनपद स्तर पर इस कार्यशाला का आयोजन स्काउट भवन में किया गया । जिसमें लीडर ट्रेनर (स्काउट)जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा के नेतृत्व में स्काउटिंग गतिविधियों की सामान्य जानकारी, जिला संगठन आयुक्त गाइड वंदना तिवारी ने अध्यापकों का प्रगतिशील प्रशिक्षण एवं सहायक लीडर ट्रेनर बरसाती राही ने प्रादेशिक पत्रों पर प्रतिभागियों के साथ व्यवस्थित चर्चा की । कार्यशाला का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। जिला गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा ने सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया । तत्पश्चात शासन के निर्देशों के अनुक्रम में पिछले वर्ष 1196 प्रथम एवं द्वितीय सोपान तथा 747 तृतीय सोपान का ब्लॉकवार वितरण किया गया। इस कार्यशाला में रवि कुमार कनौजिया,गीत राना, गीता गुप्ता ,वंदना यादव, दुर्गेश कुमार पंकज कुमार कनौजिया,रेनू सिंह,अनिल कुमार त्रिपाठी, निशी श्रीवास्तव भावना गुप्ता, महमूद अहमद,विवेक यादव, अलकेश पाण्डेय, सौम्या गुप्ता, गिरीश चंद्र, डिम्पल साहू आदि मौजूद रहे। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के पश्चात हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment