(अयोध्या)समाज कल्याण विभाग का रिश्वतखोर चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे

  • 11-Oct-23 12:00 AM

-स्कालरशिप दिलाने के नाम पर ले रहा था 15 हजार रूपयेअयोध्या 11 अक्टूबर (आरएनएस)। समाज कल्याण विभाग का रिश्वतखोर बुधवार को उस समय एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया. जब वह रुपए पीडि़त पक्ष से ले रहा था जिसे एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर सेमरा हैरिंगटनगंज के प्रबंधक शिवपूजन ने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से शिकायत की थी कि समाज कल्याण विभाग में पटल सहायक आनंद उपाध्याय कार्यरत है। वह उनसे 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. आनंद उपाध्याय को जब वह 15000 दे देंगे. उसके बाद ही वह छात्रवृत्ति के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड देगा. इसके लिए पटल सहायक आनंद उपाध्याय उन्हें बहुत परेशान कर रहा है. इस तरह की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने पूरी रणनीति बनाई, जिससे समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा सके. पहले से प्लानिंग के तहत एंटी करप्शन की टीम आज दिन में विकास भवन पहुंच गई और समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय के आसपास घेरा डाल दिया. इसके बाद जैसे ही सरस्वती ज्ञान मंदिर सेमरा हैरिंगटनगंज के प्रबंधक शिवपूजन ने उसे रिश्वत की रकम दी। तुरंत एंटी करप्शन की टीम हरकत में आ गई और समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. इसके बाद टीम समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक उपाध्याय को लेकर के कैंट थाने पहुंच गई और जहां पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment