(अयोध्या)सर्वांगीण विकास में स्काउटिंग का अलग महत्व : रयाजुद्दीन
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-स्काउट और गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापनअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग का अलग ही महत्व है , इसकी सहायता से बालक का आध्यात्मिक ,बौद्धिक, चारित्रिक विकास होता है। उक्त विचार तृतीय सोपान जांच शिविर के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रयाजुउद्दीन ने व्यक्त किए। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने की।पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा प्रथम के प्रांगण में विकासखंड पूरा के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में किया गया। समारोह में प्रधानाध्यापक संतोष सिंह एवं जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी को तथा जिला गाइड कैप्टन निधि महिंद्रा,रचना कौशल ने ग्राम प्रधान को स्काउट स्कार्फ एवं बुके प्रदान किया। शिविर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरेठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा प्रथम,श्री कंपोजिट विद्यालय दर्शन नगर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीखापुर के 37 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग़ किया । पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट गाइड की सामान्य जानकारी,वैश्विक संगठन, वन विद्या,प्राथमिक चिकित्सा, गांठ बंधन का प्रयोग, तंबू निर्माण, खुले में भोजन निर्माण, मार्च पास्ट प्रशिक्षण अनूप मल्होत्रा,अनिल कुमार त्रिपाठी एवं रचना कौशल आदि द्वारा प्रदान किया गया।समापन अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीनार प्रदर्शन,गांठों का प्रदर्शन एवं प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । शिविर समापन अवसर पर स.अ. लीला देवी,सुषमा तिवारी, किरन यादव,शकुंतला देवी, प्रेमलता दूबे,अर्चना मिश्रा अनुदेशक रेनू गौतम, योगिता, धनीराम आदि मौजूद रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...