(अयोध्या)सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड प्रज्ञा सिंह ने लगाई न्याय की गुहार

  • 20-Nov-24 12:00 AM

-कार्यकारी प्रादेशिक सचिव पर मानसिक, शारीरिक प्रताडऩा का गया आरोप-वीडियो क्लिप वायरल कर संगठनों से भी मांगी सहायता-कानपुर में तैनाती के दौरान गलत और अनैतिक कार्यों के न करने पर प्रताडऩाअयोध्या 20 नवंबर (आरएनएस ) अयोध्या मण्डल की सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड प्रज्ञा सिंह ने कार्यकारी प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत पर मानसिक/ शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पत्र लखनऊ कमिश्नरेट व महानगर थाने में देकर कार्यकारी प्रादेशिक सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही महिला आयोग तथा सामाजिक संगठनों से भी मदद की गुहार की है।प्रज्ञा सिंह ने अपना एक वीडियो क्लिप जारी कर आपबीती बयां की है। उन्होंने लखनऊ महानगर थाने की पुलिस पर भी सही ढंग से प्राथमिक दर्ज करने में हीला-हवाली करने व आरोपित के खिलाफ सतही कार्रवाई का आरोप लगाया है। बताया कि न्यायालय जाकर पुलिस विभाग को निर्देशित करने को आवेदन- पत्र दाखिल किया। महानगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज तो कर ली लेकिन हल्की धाराओं में। पुलिस को दी शिकायत पत्र में कहा है कि जब वह उक्त पद पर कानपुर मण्डल में तैनात थी उस समय कार्यकारी प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत ने विभिन्न प्रकार से मानसिक व शारीरिक उत्पीडऩ किया। उनके अनैतिक कार्यों को करने से मना करने पर मुझे तरह-तरह की धमकियां दी गईं।सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड प्रज्ञा सिंह का कहना है कि विभागीय बैठकों में बुलाना रोक दिया गया। मुझे कानपुर मण्डल से अयोध्या मण्डल के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया। प्रादेशिक मुख्य आयुक्त पर भी शिकायती पत्र की सही ढंग से जांच न कराने का आरोप लगाया है। बताया कि जांच समिति के समक्ष लिखित आपत्ति दर्ज करायी तो उसे समिति ने अमान्य कर दिया। जांच समिति की ओर से दिए गए अन्तिम अवसर पर स्वयं उपस्थित होकर लिखित बयान सौंपा।उन्होंने समिति पर भी मनमानी करने, उनके पक्ष को सही ढंग से न सुनने का आरोप लगाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment