(अयोध्या)साइबर ठगी व फ्रॉड से बचाव के बारे में दी गयी जानकारी
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-वित्तीय साक्षरता संतृप्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजनअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की इनायत नगर शाखा ने शुक्रवार को तरौली में वित्तीय साक्षरता संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के लखनऊ क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, सहायक महाप्रबंधक जे.एस. कालरा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के उप महाप्रबंधक तबरेज हैदर और क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पलोड सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने जनसमूह और खाताधारकों को विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।अधिकारियों ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग के लाभ और जोखिम, उनसे बचने के उपाय, तथा बैंक खातों में केवाईसी और री-केवाईसी की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। वित्तीय साक्षरता सलाहकार अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बैंकिंग सेवाओं, सुविधाओं, जनसुरक्षा योजनाओं के लाभ और साइबर ठगी/फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शाखा प्रबंधक रामापति सिंह, सहायक प्रबंधक रमन दीप सिंह, शाखा प्रबंधक इनायत नगर रमापति सिंह, सहायक प्रबंधक रमनदीप सिंह शाखा स्टाफ, बैंक मित्र और अन्य बैंकों के कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों और खाताधारकों को जागरूक करना था। इस अवसर पर मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र ) द्वारा एक कैंप भी लगाया गया, जहाँ लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...