(अयोध्या)सामाजिक न्याय, समानता व बहुजनों के उत्थान के लिए कांशीराम ने जीवन भर किया संघर्ष : पारसनाथ यादव

  • 09-Oct-25 12:00 AM

-सपा कार्यालय पर कांशीराम की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजनअयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस ) समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय गुलाब बाड़ी लोहिया भवन पर मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने संबोधन में मान्यवर कांशीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों और विचारों को याद किया। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम एक महान नेता थे जिन्होंने बहुजन समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मान्यवर कांशीराम के आदर्श और विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक न्याय और समानता के महत्व पर बल दिया और हमें इन आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा की गई और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छोटे लाल यादव,राम सागर वर्मा,ओपी पासवान,अवधेश यादव,कैलाश कोरी,विद्या भूषण पासी,डॉ केपी चौधरी,रजनीश चौधरी, अनिल कोरी, बृजलाल पासी,मुकेश कोरी,सिकंदर चौधरी,संजय पासी,दीपक रावत,राम धीरज कोरी,शिव मगन पासवान, आकाश कुमार रावत,वीरेंद्र तिवारी,पंचम कोरी,अनुज चौधरी,रविंद्र चौरसिया,पंकज निषाद,अजय रावत,पवन कुमार यादव,अश्वनी यादव,जेपी यादव,मुलायम सिंह यादव,सियाराम यादव, मोहन वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने मान्यवर कांशीराम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment