(अयोध्या)सिंधी के विकास के लिए करूंगा हरमुमकिन कोशिश : प्रो. अनूप कुमार
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-सिंधी शिक्षण और संबंधित गतिविधियों में लाई जाएगी तेजी अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंधी अध्ययन केंद्र के नवनियुक्त मानद निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने कहा कि वे सिंधी के विकास के लिए हरमुमकिन कोशिश करेंगे। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के प्रौढ़ एवं प्रसार शिक्षा विभाग के प्रो. अनूप कुमार आज पूर्वान्ह विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में बतौर मानद निदेशक अपना योगदान करने के पश्चात् विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्, नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के मध्य सिंधी के विकास के लिए हुए अनुबंध के अनुरूप सिंधी शिक्षण और संबंधित गतिविधियों में और तेजी लाई जाएगी। जिससे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की मंशा में एक और मील का पत्थर स्थापित हो सके। अध्ययन केंद्र में आगमन पर पूर्व मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह और सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ÓसरलÓ ने उन्हें सिंधी परंपरा के अनुसार पाखर और पग पहनाकर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर प्रो.एस.के. रायजादा, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फारुख जमाल, असि प्रो. प्रतिभा, असि. प्रो. शिवांश व आशीष मिश्रा ने इस नियुक्ति पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...