(अयोध्या)सोहावल तहसील के न्यायालय में लंबित मुक़दमों की भरमार

  • 01-Oct-24 12:00 AM

-सर्वाधिक 990 मुक़दमे तहसीलदार कोर्ट पर लंबितसोहावल-अयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील की पांचों आदलतो में लंबित मुकदमों की संख्या काफी बढ़ गयी है। सर्वाधिक मामले तहसीलदार कोर्ट पर 990 मुक़दमे सामने आए है।जिनकी संख्या हजार में पूरी होने वाली है। इसे लेकर अब चिंता न्यायालय के मजिस्ट्रेट भी जता रहे हैं । जल्द से जल्द बार और बेंच के बीच ताल मेल बैठाकर पुकार और सुनवाई शुरू कराने के लिए अधिवक्ताओं के साथ तहसीलदार की एक तरह से समन्वय बैठक सोमवार को हो चुकी है।मंगलवार को तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त 24 तक के आंकड़े बताते हैं कि एस डी एम कोर्ट पर 275, एस डी एम न्यायिक कोर्ट पर 531, तहसीलदार कोर्ट पर 990, नायब तहसीलदार रौनाही कोर्ट पर 750, नायब तहसीलदार मसौधा कोर्ट पर 669 वाद सुनवाई के लिए पेंडिंग चल रहे हैं । इसके पीछे लगातार कई महीनों से बार और बेंच के बीच चल रहा तालमेल का अभाव और तहसील के कुछ पटलों पर चल रहा भ्रष्टाचार और निजी कर्मियों की मनमानी बताया जा रहा है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं का विरोध चल रहा है। इसे पटरी पर लाने के प्रयास में लगे नवागत तहसीलदार सुमित सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ हुई परिचय बैठक में इनकी सभी मांगों और समस्याओं के समाधान का रास्ता निकाल लिया गया है। अब सभी न्यायालय जल्द ही नियमित सुनवाई का काम शुरू कर देंगे। वादकारी का हित हमारी प्राथमिकता में सर्वोपरि है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment