(अयोध्या)सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

  • 10-Oct-24 12:00 AM

-बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म भी मानसिक रोग के लक्षण : सीएमएस-कार्यक्रम में लोगों को किया गया जागरूकमिल्कीपुर-अयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के सीएमएस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि वर्क प्लेस इंसानी जीवन को काफी प्रभावित करता है। जीवन में कार्य एवं कार्य स्थल काफी महत्वपूर्ण है। किसी भी इंसान के जीवन का अधिकतर भाग कार्यस्थल पर व्यतीत होता है। वहां खराब वातावरण से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे तनाव और बेचैनी से लोगों को मानसिक रोग घेर लेते हैं। ऐसे में प्रभावित व्यक्ति की उसके कार्यस्थल पर अनुपस्थिति बढ़ती है, उसके कार्य की गति घट जाती है। उन्होंने कहा है कि क्षमता के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। जितना हो सके तनाव रहित कार्य करें। अगर काम अधिक है तो उसे आपस में बांट लें। किसी भी चीज को अपने जीवन से अधिक महत्वपूर्ण न समझें। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम Óआज ही कार्यस्थल पर अपने मानसिक स्वास्थ्य का प्रथमिकता देना शुरू करें। डॉ प्रवीण बरनवाल का कहना है कि कार्यस्थल पर अनावश्यक खींचतान, शोषण, एक-दूसरे की सहायता एवं संवाद में कमी, कार्य की अवधि में कोई लचीलापन न होना, उद्देश्यहीन कार्य मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। इसलिए आवश्यक है कि कार्यस्थल पर उचित संवाद के साथ-साथ निर्णय लेने में कर्मचारियों की भी सहभागिता और सहयोग समय-समय पर हो। डॉ अनमोल पाठक ने कहा कि बच्चे मोबाइल और लैपटॉप आदि के अधिक प्रयोग के कारण अक्सर गुस्से में रहते हैं। उन्हें एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाईपर एक्टिविटी डिसऑर्डर हो जाता है। खाना सही तरीके से नहीं खाते, पढ़ाई में मन नहीं लगता। इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसे हालात में मनो चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक हो जाता है। अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार का कहना है कि इधर कई माह से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है महिलाओं किशोरियों बच्चियों के साथ दुष्कर्म बड़ी सख्या में हुए हैं। यह भी मानसिक रोगी के लक्षण है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल के अलावा अन्य अस्पताल में भी किए जा रहे हैं। अगर किसी के घर में कोई मानसिक रोगी है तो उसका समय से इलाज कराएं नहीं तो वह बड़ी बीमारी का रूप ले लेगा और पूरा परिवार परेशान होता नजर आएगा। इस मौके पर डा अरविंद मौर्या, दुर्गा विजय सिंह,डा तनुज,डा विकास,राम आशीष, शैलेन्द्र कुमार सिंह,शिवा जी, राकेश गुप्ता,विजय बहादुर, अमित,मो आमीन, संजय, राहुल, नागेन्द्र,मनोज सहित अस्पताल के समस्त चिकित्सा एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी तथा मौजूद रहे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment