(अयोध्या)स्कूली बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

  • 03-Oct-24 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस)। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर मजरे ईश्वर दुबे का पुरवा निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया गया कि ग्राम आदिलपुर मजरे ईश्वर दुबे निवासी सुनील पाल (23) पुत्र स्वर्गीय झब्बर पाल शहर से आ रहे अपने बहनोई राजीव पाल को लाने के लिए इनायत नगर जा रहा था। रास्ते में मवई खुर्द शुक्लन के पुरवा के पास तक उनके जीजा इनायत नगर से आ चुके थे, वहीं मिल गए। वहीं पर सुनील अपने बाइक पर उनकी बैग रखकर रोड के किनारे खड़ा था। तभी पीछे से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल सुनील पाल को इलाज के सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुनील पाल के पिता झब्बर पाल की काफी पहले मौत हो चुकी है। सुनील पाल के एक वर्ष का बेटा है। इनायत नगर इंस्पेक्टर अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस केएस पब्लिक स्कूल परवरपारा रेवतीगंज की बताई जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment