(अयोध्या)हिंसक जानवर को पकडऩे के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-वन रेंजर रतेंद्र त्रिगुणायत ने कहा कि पिंजरा लगा दिया गया हैसोहावल- अयोध्या 20 अक्टूबर (आरएनएस)। रौनाही थाना के तराई क्षेत्र के गांव बुधौलिया, सफीपुर, रौनाही, तहसीनपुर आदि के बीच पिछले सोमवार से हमले कर कई बकरे और बकरियों को अपना निशाना बनाने वाले हिंसक जानवर भेडि़ए को पकडऩे के लिए बन विभाग ने प्रवेश के संभावित स्थल पर रविवार को पिंजरा बांधा है। इसमें एक मुर्गी को शिकार बना कर रखा है।लगभग आधा दर्जन कर्मी जानवर की लोकेशन तलाशने के साथ निगरानी में लगे है। इन्हें अब भेडि़ए का इंतजार है जिसका वापस आना तय माना जा रहा है। बन रक्षक रामराज , बन दारोगा मिश्रीलाल, की देखरेख में पिंजरा लगा कर निगरानी में लगे बन कर्मियों के अतिरिक्त आम लोगों का पिंजरा क्षेत्र में आना जाना बंद कर दिया गया है। जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रभावित गांव के लोग पहले से एलर्ट पर रक्खे गए है। क्षेत्र के रेंजर रतेंद्र त्रिगुणायत ने बताया कि हिंसक जानवर को जीवित पकडऩे के लिये हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। यह भी संभव है कि जानवर वापस लौट गया हो। पिछले चार दिनों से कहीं नजर नहीं आया है
Related Articles
Comments
- No Comments...