(अयोध्या)हिंसक जानवर को पकडऩे के लिये वन विभाग ने लगाया पिंजरा ग्रामीणों ने उठाया सवाल

  • 21-Oct-24 12:00 AM

-वन दारोगा ने कहाकि तेल ग्रीस करा दिया गया है, अब दिक्कत नहींसोहावल-अयोध्या 21 अक्टूबर (आरएनएस)।रौनाही क्षेत्र में बुधौलिया के आसपास घाघरा नदी के किनारे स्थित कुछ गांव के लिए सप्ताह भर से भय और आतंक का कारण बना भेडिय़ा घटना के बाद फिर से इस क्षेत्र में वापस नजर नहीं आया। लेकिन इसे पकडऩे के लिए वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे को लेकर सवाल जरूर खड़े किए जा रहे हैं । स्थानीय ग्रामीण इसके शटर को लेकर आरोप लगा रहे हैं कि शटर इतना टाइट है कि धक्का देने के बाद भी नहीं गिरता है।ऐसे में हिंसक जानवर आयेगा भी तो नही फंसेगा और अपना शिकार कर निकल जायेगा।सोमवार को मौके का हाल जानने के साथ भयातुर लोगों के प्रति साहस बंधाने गए भाकियू के नेता फरीद अहमद, लालपति, आश्मा बेगम, पूर्व प्रधान राम अभिलाख यादव आदि ने लगाए गए पिंजरे को परखा तो पिंजरे का शटर इतना टाइट मिला कि ताकत से हिलाने के बाद भी नहीं गिरा। ऐसे में पिंजरे की सार्थकता को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे और ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग को लेकर सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने कहा कि विभाग केवल खानापूर्ति करने में जुटा है। इसे जान माल के सुरक्षा की चिंता नहीं है। पूछे जाने पर बन दारोगा मिश्रीलाल ने बताया कि पिंजरे का तेल ग्रीस कर अब ठीक कर दिया गया है। कोई भी जानवर इसमें आया तो वह बचकर निकल नहीं पायेगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment