क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-शिवदयाल जायसवाल विद्यामंदिर में 261 छात्रों का हुआ परीक्षणअयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस )। विद्या भारती विद्यालय शिवदयाल जायसवाल विद्या मंदिर इंटर कालेज तुलसीनगर अयोध्या में सेवा भारती सेवा विभाग अयोध्या महानगर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय डॉ बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के सहयोग से छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। कॉलेज के चिकित्सा विभाग के आचार्य परमात्मादीन ने बताया कि सेवा विभाग के स्वास्थ्य अभियान के प्रथम चरण में कक्षा छह से नौ तक के 261 छात्र, शिक्षक,कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवनि शुक्ल ने चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ रविन्द्र नेमा, डॉ आई पी पटेल एवं सहयोगियों को अंगवस्त्र एवं शताब्दी वर्ष पत्रिका भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यवस्था सहयोग में विद्यालय के आचार्य, कक्षाचार्य, बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies