(अयोध्या) अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में निकाला जुलूस
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। अधिवक्ता आलोक सिंह के ऊपर प्राण घातक हमले के विरोध में फैजाबाद अयोध्या बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में निकाला जुलूस ,जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अयोध्या कोतवाल मुर्दाबाद, मनोज शर्मा मुर्दाबाद के लगाए नारे ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि जब तक अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा का निलंबन नहीं होगा और हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा, आज कचहरी परिसर में जुलूस निकाला गया है 6 अक्टूबर दिन सोमवार को 12:00 बजे अयोध्या कोतवाली का घिराव किया जाएगा जिसमें बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता शामिल होंगे जुलूस के दौरान जमकर नारेबाजी की गई जुलूस में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा, बार एसोसिएशन के महामंत्री गिरीश चंद्र तिवारी, अधिवक्ता राजीव शुक्ला ,आनंद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, लाल जी गुप्ता ,राजेश उपाध्याय,आलोक खरे, दिनेश सिंह, जयप्रकाश पाल, कृष्ण मोहन सिंह, विजय कुमार द्विवेदी, राकेश मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, अजय वर्मा, राजेश यादव ,लालजी गुप्ता, राकेश वैद, बृजेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, कर्मवीर सिंह, रत्नेश सिंह, आनंद पांडे, राधा रमन सिंह, दीपक सिंह ,प्रमोद शंकर पांडे, बृजेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, कीर्ति प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, शुभम गुप्ता, रघुवंश वर्मा ,प्रभाकर पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...