(अयोध्या) अविवि के तीसवें दीक्षांत समारोह में कुल 140 छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठकअयोध्या, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत तीसवें दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जाने वाले पदकों में 140 छात्रों की सूची का अनुमोदन परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से किया गया। अन्य निर्णय में 170 शोधरत छात्र जिनके शोध प्रबंध का मूल्यांकन एवं मौखिकी की परीक्षा संपन्न हो चुकी है उन्हें पीएचडी प्रदान करने के लिए परीक्षा समिति द्वारा संस्तुति प्रदान की गई। परीक्षा समिति के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में नॉन एनईपी पाठ्यक्रमों की छूटी हुई प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा संपन्न कराए जाने का निर्णय सर्वसम्मत से पारित किया गया। परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 30 वें दीक्षांत समारोह में कुल 140 पदक मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किए जाएंगे। इनमें क्रमश: 69 कुलाधिपति स्वर्ण पदक स्नातक एवं परास्नातक के मेधावियों को दिया जाएगा। इसकी संख्या इस बार 84 है। उन्होंने बताया कि यदि किसी पाठ्यक्रम में मेधावियों के अंक समान हैं तो उस स्थिति में दोनों छात्रों को अलग-अलग पदक प्रदान किया जाएगा। इसी कारण पदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कुलपति स्वर्ण पदक के क्रम में 32 स्वर्ण पदक दिया जाता रहा है इस बार उसकी संख्या 39 हो गई है। कुल स्वर्ण पदकों में छात्राओं को 78 एवं छात्रों को 47 स्वर्ण पदक मिल रहा है। 30 वें में दीक्षांत समारोह 170 शोधरत छात्र छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। परीक्षा समिति की बैठक में कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो आशुतोष सिन्हा प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा प्रो एस के रायजादा प्रो रमेश चंद्र पांडेय, प्रो कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, उपकुलसचिव अजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...