(अयोध्या) एनसीसी कैडेटों का मिलिट्री अस्पताल में हुआ दिवसीय प्रशिक्षण
- 30-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या, 30 नवम्बर (आरएनएस)। 1 उप्र गल्र्स स्वाधीन कम्पनी एनसीसी अयोध्या और कार्यालय से सम्बन्धित समस्त स्कूलों और महाविद्यालयों के सभी एनसीसी कैडेटों के लिए मिलिट्री अस्पताल के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 29 नवम्बर से 30 नवम्बर में संचालित किया गया। जहाँ ले. कर्नल रेखा, ले. कर्नल मनीषा, ले. कर्नल के.के. मिश्रा, गेजन दीपक, मेजर राहुल गोयल, मेजर तान्या, मेजर यशवीर सिंह कैप्टन विभा गौर्या, तथा कैप्टन साहिबा खातून द्वारा कैडेटों को प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही किसी दुर्घटना, आपात कालीन परिस्थितियों या युद्ध के समय वे किस प्रकार घायलों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में कैडेटों को प्रशिक्षण दिया गया। लेफ्टिनेण्ट कर्नल रविन्दर, सगादेश अधिकारी, मिलिट्री अस्पताल, अयोध्या कैण्ट द्वारा कैडेटों का अभिवादन किया गया तथा वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षक नियम के महत्व को समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान बिग्रेडियर उपेन्द्र सिंह कण्डील, ग्रुप कमाण्डर एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर प्रयागराज ने मिलिट्री अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए मूलभूत जीवन सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। उन्होने मिलिट्री अस्पताल द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतू उनके कमान अधिकारी एवं सगस्त प्रशिक्षण स्टाफ की सराहना की। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण इस कम्पनी के कमान अधिकारी ले. कर्नल एमएस जावेद की अगुवाई में प्रारम्भ किया गया। ले. कर्नल एमएस जावेद ने कैडेटों को बताया कि किस प्रकार वे इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करके देश तथा समाज की सेवा कर सकते है। प्रशिक्षण कार्यकम में कमान अधिकारी ले. कर्नल एमएस जावेद, ले. तंजीन फातिमा, सूबेदार कमल सिंह, सीटीओ आभा मिश्रा, जीसीआई नीति सिंह, सीएचएम अनिल कुमार हवलदार पी सुरेश तथा हवलदार राकेश कुमार उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...