(अयोध्या) भाजपा सरकार में शिक्षकों को मां सीता जैसी अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही - पारसनाथ यादव
- 04-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0-2027 में प्रत्येक बूथ पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ेगी साईकिल : लौटनराम निषादअयोध्या, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर शनिवार को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में शिक्षकों को मां सीता जैसी अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षकों के साथ है और उनकी मांगों का समर्थन करती है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहां की भाजपा सरकार में जुल्म,अत्याचार, लूट, डकैती, महिला अपराध चरम पर है प्रदेश में जंगलराज कायम है। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी का सफ़ाया कर देगी। बैठक को संबोधित करते हुए गोसाईगंज विधानसभा के प्रभारी लौटन राम निषाद ने संगठन के विस्तार व मजबूती पर विस्तार पूर्व चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर अखिलेश यादव बनकर साइकिल निशान को जिताने का काम करेगा। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद कर पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नेताजी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम को हाजी फिरोज खान गब्बर, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,राम अचल यादव,छोटे लाल यादव,बलराम मौर्य,बाबूराम गौड, शावेज़ जाफरी,जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, एजाज़ अहमद, जेपी यादव,आकिब खान,राम करन यादव,शिवकुमार यादव,गोविंद विश्वकर्मा, विद्याभूषण पासी,जय सिंह यादव,अश्विनी यादव,पवन यादव बिट्टू,सरोज यादव , सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में रोली यादव, श्रेया पटेल,के ,के पटेल,दीपक जायसवाल, डॉ माखनलाल यादव, पृथ्वीराज यादव, सियाराम निषाद, छोटेलाल यादव, विंध्याचल सिंह,सुरेश सिंह,अखिलेश द्विवेदी, छेदी सिंह,शैलेंद्र यादव,राकेश चौरसिया,राम बरन यादव,सीताराम यादव,अतुल यादव,सुरजीत यादव,सिराज अहमद,विजय यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...