(अयोध्या)100 कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट व 6 प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित

  • 03-Oct-25 12:00 AM

अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस ) कृषि विश्वविद्यालय में पांच अक्टूबर को आयोजित होने वाले 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आंनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगी। उप कुलसचिव डा. रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच प्रगतिशील किसानों को कुलाधिपति अपने हाथों से सम्मानित करेंगी। साथ ही साथ सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज और बल्दीराय के कुल 100 कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट भी प्रदान करेंगी। इस मौके पर कुलाधिपति प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच हुए कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment