(अयोध्या)62 हजार गोवंशों में लगा लंपी वायरस टीका
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-मिल्कीपुर क्षेत्र में 29 गोवंशों में पाया गया था लंपी वायरस लक्षणमिल्कीपुर-अयोध्या 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में अगस्त माह से लेकर अब तक कुल 29 गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण नजर आए हैं। जिसमें विकासखंड मिल्कीपुर में 9, अमानीगंज में 12, व हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र में 8 गोवंशों में लंबी वायरस की पुष्टि हुई थी। उपपशु चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर डॉ विवेक शुक्ल ने बताया कि लंपी बीमारी हो जाने पर पशुपालकों को घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि इसमें पशु मृत्यु दर शून्य प्रतिशत होती है। उन्होंने बताया कि जब इस वायरस से कोई गोवंश पीडि़त होता है, तो उसके शरीर में मटर के समान गांठे व फफोले पड़ जाते हैं जो घाव में बदल जाता है। यह लक्षण दूसरे दिन से स्पष्ट दिखाई देने लगता है। इस दौरान पशु को 102 से 103 डिग्री तक बुखार भी आ जाता है। मक्खी, मच्छर के कारण यह वायरस एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैलता है। उन्होंने यह भी बताया कि 21 दिन में यह स्वत: ठीक हो जाता है। जिन पशुओं में लंपी वायरस पाया जाता है, उनका टीकाकरण नहीं किया जाता है। डॉ श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि अगस्त, सितंबर के बाद यह वायरस तेजी से फैलता है और 10 नवंबर के बाद यह स्वत: ही खत्म हो जाता है। फिलहाल इसके बचाव के लिए तहसील क्षेत्र के लगभग 62 हजार गोवंशों को लंपी वायरस का टीका लगा दिया गया था। जिससे चलते यह रोग बहुत ज्यादा प्रसार नहीं कर सका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...