(अलीराजपुर)अर्श पठान ने जीते दो गोल्ड मेडल,कराटे में श्री लंका के खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन,जिले का नाम किया रोशन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

अलीराजपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मभूमि पर जन्मे नन्हे अर्श पठान जिसकी उम्र महज 8 साल जो आज़ाद नगर निवासी श्री अब्दुल्लाह पठान के पोते व आशिफ पठान के पुत्र है जिन्होंने गुजरात के दाहोद से कराटे की ट्रेनिंग प्राप्त की । अर्श पठान ने 1 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी स्पोट्र्स क्लब में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के फाइनल मैच में श्रीलंका के प्लेयर को हराकर 2 गोल्ड व इक्कावन हजार रुपये इनाम अपने नाम कर ना केवल अलीराजपुर जिले का बल्कि देश का नाम भी गौरवान्वित किया है। आपको बता दे कि अर्श पठान आजादनगर के रहने वाले है अर्श के पिता आसिफ़ पठान गुजरात के दाहोद में मोबाइल का व्यवसाय करते है । अर्श के पिता ने अर्श को दाहोद के कोच मोईन शैख़ से कराटे में प्रशिक्षण दिलवाया है। मुंबई में आयोजित 2ठ्ठस्र इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशीप 2023 में दो गोल्ड मेडल व इक्कावन हजार रुपये नगद हासिल किए। अर्श की इस कामयाबी पर दादा अब्दुल्लाह पठान व परिवारजन ने एक दूरसे को मिठाई खिलाकर खुशिया बाटी व अर्श के उज्वल भविष्य की कामना की।दाहोद रेल्वे स्टेशन पर किया स्वागत2 अक्टूबर की सुबह जब अर्श रेल द्वारा मुंबई से दाहोद स्टेशन पहुँचे तब रेलवे पुलिस द्वारा नन्हे अर्श का फूलमाला से स्वागत कर बधाई दी गयी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment