(अलीराजपुर)आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन के प्रयास से आलीराजपुर महाविद्यालय का नामकरण क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ के नाम से किया गया
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
आलीराजपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) के जिला अध्यक्ष विजय कनेश के नेतृत्व में आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर के निवास स्थल पहुच कर फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया गया है। विजय कनेश ने कहा कि अलीराजपुर महाविद्यालय का नामकरण सामाजिक कार्यकर्ता एवं आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर सर के विशेष प्रयासों के कारण ही जिले के महान क्रांतिकारी शहीद छीतू किराड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के नाम से किया गया है।तोमर सर के अथक प्रयासों से एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है।जिससे जिले के छात्रों के द्वारा हमेशा के लिए याद किया जायेगा।इस अवसर पर एसीएस जि़ला अध्यक्ष विजय कनेश, जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश,एसीएस विक्रमसिंह बामनिया,करण जी चौहान,आशु भयडिय़ा,जितेंद्र सोलंकी,देवा कनेश,मुकेश सोलंकी, करण चौगड़,अनिल तोमर,आकाश चौहान,सुरपाल भिंडे, राकेश वास्कले, प्रांकुर भयडिय़ा,वालसिंह वास्कले, रामसिंह वास्कले आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...