(अलीराजपुर)बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाकीज चौराहे पर लगाए बेशरम पौधे
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
आलीराजपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। अलीराजपुर में बुधवार को गांधी जयंती पर कांग्रेस ने बदहाल सड़कों को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष के साथ दोपहर में खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग के सिनेमा चौराहा पर गड्ढों को लेकर प्रदर्शन किया और सड़क में हुए बड़े बड़े गड्ढों में सांकेतिक रूप से बेशरम पौधे का रोपण किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर प्रशासन को सचेत करना था, ताकि प्रशासन की नींद टूटे और जिम्मेदार अधिकारी खराब सड़क की सुध लें।पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश को गुजरात से जोडऩे वाला खंडवा-बड़ौदा हाईवे बारिश की वजह से बदहाल हो चुका है। नगरीय क्षेत्र में इस मार्ग पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। जिससे आए दिन राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी और सड़क पर टोल वसूल कर रही कंपनी भी इसके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देती।इस दौरान पूर्व विधायक मुकेश पटेल, कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओम राठोर, युवा नेता तरुण मंडलोई, एडवोकेट राहुल परिहार, सोनू चंदेरी, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...