(अलीराजपुर)सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए बाबू ने मांगी रिश्वत
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आलीराजपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)। मेघनगर जनपद पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ग्राम बांडीसेरा के निवासी संजय भुरिया ने जनपद पंचायत के बाबू पर आरोप लगाए हैं।उन्होंने बताया कि मेरे पिता लालसिंह भुरिया की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई थी। लालसिंह संबल योजना में पंजीकृत थे। योजना के तहत उनके परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिलनी थी। जनपद के बाबू ने यह राशि स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवार को मजबूरन रिश्वत देनी पड़ी।इसी परिवार के साथ दूसरा मामला भी सामने आया है। संजय की बहन का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फॉर्म ग्राम पंचायत सचिव ने आगे नहीं बढ़ाया। सचिव ने इसके लिए भी 10 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत न देने पर उनकी बहन को योजना का लाभ नहीं मिला।जनपद के सीईओ ने मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ में इस तरह के भ्रष्टाचार से गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...