(अलीराजपुर) यहां दो सीटों पर आधी से अधिक आधी आबादी

  • 01-Oct-23 12:00 AM

अलीराजपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। आदिवासी बाहुल जिलों में भले ही मूलभूत सुविधाओं का संकट हो, साक्षरता दर कम हो या फिर रोजगार के लिए पलायन दर अधिक हो लेकिन इन तमाम दुश्वारियों के बीच भी यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक हैं। प्रति हजार पुरुषों की तुलना यहां जेंडर रेशो बेहतर स्थिति में है। राजनीतिक दल भी इस बात को बखूबी समझते हैं। इसलिए चुनावी घोषणा पत्र, वादों में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है। उम्मीदवार भी महिला मतदाताओं को केंद्र में रखकर ही प्रचार की रणनीति बनाते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आधी से अधिक आबादी का समर्थन पाने में कौन अधिक कामयाब हो पाता है। आदिवासी बाहुल अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है। राजनीतिक दल इस बात को बखूबी समझकर चुनावी घोषणा पत्र, वादों में इस बात का खास ख्याल रखते भी हैं। यही वजह है कि यहां भाजपा लाड़ली बहना योजना को जमकर भुनाना चाहती है, वहीं कांग्रेस नारी सम्मान योजना को लेकर गांव-गांव तक पहुंच रही है। राजनीतिक गतिविधियों में यहां महिलाओं को बड़ी मौजूदगी नजर आती है। गांव के सरपंच के चुनाव से लेकर संसदीय चुनाव तक उनकी अपनी राय और मुद्दे हैं। यही वजह है कि भाजपा यहां आधी से अधिक आबादी कोखुश करने वाली लाड़ली बहना योजना को अपना मास्टर स्ट्रोक मान रही है, दूसरी ओर कांग्रेस अपनी प्रस्तावित नारी सम्मान योजना को लेकर गांव-गांव में लोगों के बीच जा रही है। अनिल पुरोहित 000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment