(अल्मोड़ा)अधिकारी कार्यों का ब्यौरा रखेंगे, जनप्रतिनिधि पूछेंगे सवाल
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत एवं बीडीसी बैठकों में लगातार हो रहे विवाद को दूर करने के लिए मंगलवार को डीएम ने गाइडलाइन जारी की है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि अब बैठकें दो भागों में होगी। पहले चरण में विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं और कार्यों का ब्यौरा रखेंगे। दूसरे चरण में जनप्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर सवाल-जवाब कर सकेंगे। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि संज्ञान में आया है कि अक्सर जिला पंचायत और बीडीसी बैठकों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद की स्थिति रहती है। अधिकारी बैठकों से गायब रहते हैं। इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी रहती है। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। लोगों को अपनी समस्याओं के लिए शासन स्तर पर गुहार लगानी पड़ती है। इस पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारी स्वयं जिला पंचायत तथा क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में शामिल रहें। बैठक में नहीं पहुंच पाने की जानकारी सीडीओ को दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बैठक के पहले दो घंटे में अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर सवाल पूछ सकेंगे। जिससे बैठक का लाभ सीधे आम लोगों को मिल सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...