(अल्मोड़ा)आगामी दशहरा व महर्षि वाल्मीकि जयंती पर्वों के दृष्टिगत आयोजित हुई गोष्ठी

  • 23-Oct-23 12:00 AM

अल्मोड़ा,23 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर रविवार को कोतवाली अल्मोड़ा में जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा की अध्यक्षता व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद की उपस्थिति में दशहरा पर्व व महर्षि वाल्मीकि जयंती के दृष्टिगत दोनों पर्वों को शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में अल्मोड़ा नगर के दशहरा कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, पुतला कमेटी के अध्यक्ष, दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, वाल्मीकि कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, केबल ऑपरेटर, नगर पालिका व विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा दशहरा पुतला कमेटी को निर्देशित किया गया कि दशहरा पुतलों में डीजे आदि ध्वनि यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा और पुतलों का निर्धारित मार्ग पर समय से भ्रमण कराने के उपरांत समय से ही उनका दहन किया जाएगा। सीओ अल्मोड़ा द्वारा दशहरा कमेटी को बताया कि दशहरा पुतला भ्रमण, दहन कार्यक्रम के दौरान कोई भी नशे का सेवन कर उक्त कार्यक्रम में शामिल नही होगा। दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु मौजूदा व्यक्तियों से सहयोग की अपील की गई। इसके साथ ही आगामी महर्षि वाल्मीकि जयंती के संबंध में भी उपस्थित अध्यक्ष व पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया कि सूर्यास्त के उपरांत कोई भी ध्वनि यन्त्र का प्रयोग नहीं करेगा तथा समय से झांकियां प्रारंभ की जाए तथा समय से ही कार्यक्रम का समापन किया जाय। गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक बिशन लाल, प्रभारी चौकी धारानौला उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, प्रभारी चौकी बेस उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सहित कोतवाली अल्मोड़ा के कार्मिक व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment