(अल्मोड़ा)उत्तराखंड टी-20 टीम का हिस्सा बनी बग्वालीपोखर की प्रीति

  • 22-Oct-23 12:00 AM

अल्मोड़ा,22 अक्टूबर (आरएनएस)। द्वाराहाट ब्लॉक के बग्वालीपोखर के ग्राम पंचायत भंडर गांव निवासी महिला पुलिस कर्मी प्रीति भंडारी उत्तराखंड टी-20 टीम का हिस्सा बन गई हैं। उनका चयन टीम में होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रीति का बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज टीम में चयन हुआ है। वहीं, अल्मोड़ा की एकता बिष्ट टीम की कमान संभाल रही है। विदित हो कि, प्रीति भंडारी वर्तमान में हाई लैंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर में प्रशिक्षण ले रही हैं। जबकि प्रीति ने उच्च शिक्षा एसएसजे परिसर से प्राप्त की है। कोच लियाकत अली ने बताया कि प्रीति आठ वर्षों से उनके अंडर प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रीति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। उनके चयन के बाद क्षेत्र और पुलिस विभाग में खुशी की लहर है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment