(अल्मोड़ा)गाँधी जयंती पर पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

  • 02-Oct-24 12:00 AM

अल्मोड़ा 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को एनटीडी स्थित नौले के आसपास के क्षेत्र में नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी एवं अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर साफ सफाई की तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता हमे सभ्य होने का प्रमाण देती है। हमें अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एनटीडी चौराहे का निरीक्षण भी किया तथा कहा कि इस चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका प्रकाश चंद्र जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर निगम भरत त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment