(अल्मोड़ा)छात्रों को दी परीक्षा और पाठ्यक्रमों की जानकारी
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा(आरएनएस)। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बुधवार को क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी कुमाऊ मण्डल आरके पंत के निर्देशन में अल्मोड़ा इण्टर कालेज में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को भविष्य में उपलब्ध लोक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं एवं उनके पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। छात्रों को परीक्षाओं में स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर कैरियर में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के यंग प्रोफेशनल शुभम वर्मा ने छात्रों को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल में पंजीयन प्रक्रिया, निजी क्षेत्र में उपलब्ध रिक्तियों व नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध करियर से सम्बन्धित रोजगार सूची व क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय रावत, शिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...