(अल्मोड़ा)डीडीए हटाने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा 3 जून (आरएनएस)। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए (विकास प्राधिकरण) के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र डीडीए को समाप्त नहीं किया गया, तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। समिति के सदस्यों ने डीडीए के विरोध में साप्ताहिक धरना जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पिछले सात वर्षों से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वक्ताओं ने कहा कि डीडीए के चलते आम लोगों को भवन निर्माण जैसे कार्यों के लिए कई विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। समिति ने सरकार से मांग की कि जनविरोधी डीडीए को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। प्रदर्शन में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, हेम चंद्र तिवारी, रोबिन भंडारी, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, तारा चंद्र साह, प्रतेश कुमार पांडे, पीतांबर पांडेय, पूरन रौतेला, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, प्रताप सिंह सत्याल, शहाबुद्दीन, निजाम कुरैशी और हरीश चंद्र जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...