(अल्मोड़ा)पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने की पंचायत चुनावों में मजबूती से उतरने की घोषणा
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा ,01 जून (आरएनएस)। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को चौघानपाटा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य ने की, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ. प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों और संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान जैसे सभी पदों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्यकर्ता पंचायत चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं, वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू करें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पंचायत चुनावों के बाद पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी पूरे राज्य में भाग लेगी और राज्य को एक प्रभावी तीसरे विकल्प के रूप में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उपलब्ध कराएगी। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर चंदन राम, हरीश राम, पूरन लाल, रफीक अहमद, प्रकाश चंद्र आर्य, राजेंद्र प्रसाद, नरेश चंद्र, सुधीर कुमार, तारी राम, दिनेश राज समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...