(अल्मोड़ा)बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 10 हजार का चालान
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा ,01 जून (आरएनएस)। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे वृहद सत्यापन अभियान के तहत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और किरायेदारों के सत्यापन को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसी क्रम में शनिवार को अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले एक मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है। सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में धारानौला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद बल्लभ कश्मीरा और उनकी टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान जांच में एक मकान मालिक द्वारा किरायेदार का पुलिस सत्यापन न कराने का मामला सामने आया, जिसके चलते उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए 10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। एसएसपी का कहना है कि जिले में किरायेदारों, घरेलू सहायकों, पीजी और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है। लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से किरायेदार रखने से पूर्व उनका अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...