(अल्मोड़ा)मतदेय स्थल के संशोधन अथवा परिवर्धन के सम्बन्ध में आपत्ति व सुझाव मांगे

  • 01-Oct-24 12:00 AM

अल्मोड़ा,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत वर्तमान में स्थापित मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किए जाने के पश्चात्, मतदेय स्थलों के मानकीकरण के सम्बन्ध में निर्वाचन/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उप जिलाधिकारी/तहसीलदार) से प्राप्त मतदेय स्थलों के परिर्वतन, परिवर्धन एवं संशोधन प्रस्तावों पर सम्यक विचारोपरान्त मतदेय स्थलों का आलेख आयोग द्वारा नियत प्रारूप पर तैयार कर सर्वसाधारण की जानकारी के लिए इस आशय से प्रेषित किया है कि यदि किसी राजनैतिक दल/ जनप्रतिनिधि या किसी नागरिक को अपने क्षेत्र के मतदेय स्थल के संशोधन/परिवर्तन अथवा परिवर्धन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति/सुझाव या प्रस्ताव हो तो वे आगामी 07 अक्टूबर तक अपना लिखित प्रत्यावेदन साधारण डाक द्वारा अथवा ई मेल आईडी स्रद्वष्ह्वद्वस्रद्गशड्डद्यद्वह्म्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय, अल्मोड़ा में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी आपत्ति/सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तैयार मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाईट 222.ष्द्गश.ह्वद्म.द्दश1.द्बठ्ठ एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्यद्वशह्म्ड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/स्रद्गश-श्चशह्म्ह्लड्डद्य/ पर भी सर्व साधारण की जानकारी के लिए उपलब्ध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment