(अल्मोड़ा)मुए-थाई चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

  • 03-Jun-25 12:00 AM

अल्मोड़ा 3 जून (आरएनएस)। देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य मुए-थाई चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिनों देहरादून के परेड ग्राउंड में हुआ था, जिसमें अल्मोड़ा जिले की टीम ने सक्रिय भागीदारी की। कराटे व मार्शल आट्र्स एकेडमी के कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में यशपाल भट्ट, रोहित मंडल और नीतिश कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं अमन प्रसाद ने रजत पदक, जबकि कृतिका अधिकारी और सिमरन सिजवाली ने कांस्य पदक हासिल कर जिले की झोली में कुल छह पदक डाले। विजेता खिलाडिय़ों को देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment