(अल्मोड़ा)रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अल्मोड़ा,30 जून (आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने प्रतिभाग किया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं समयसारणी के अनुसार कार्य करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन गंभीरता एवं निष्ठा से करें। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता, सामग्री प्रबंधन एवं मतगणना प्रक्रिया आदि से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए इन पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रवक्ता कपिल नयाल तथा विनोद राठौर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी गई एवं विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनरों ने उपस्थित अधिकारियों को नामांकन की प्रक्रिया, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतपत्र, मतपेटी, निर्वाचन प्रक्रिया, पंचायतराज अधिनियम समेत अन्य पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान रिजर्व समेत कुल 155 चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ जिसमें 26 रिटर्निंग अधिकारी एवं 129 सहायक रिटर्निग अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...